भारत हारा पर इन खिलाड़ियों ने बनाया रिकॉर्ड
9 फरवरी, पुणे (CRICKETNMORE)। पुणे में खेले गए पहले टी- 20 में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी- 20 सीरीज में 1- 0 से बढ़त ले ली। आज के मैच में भारत के बल्लेबाजों
9 फरवरी, पुणे (CRICKETNMORE)। पुणे में खेले गए पहले टी- 20 में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी- 20 सीरीज में 1- 0 से बढ़त ले ली। आज के मैच में भारत के बल्लेबाजों ने बेहद ही खराब खेल दिखाया जिसके चहत भारत की टीम 101 रन बनाकर आउट हो गई जिसे श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस कम स्कोर वाले मैच में भी कई हैरत भरे रिकॉर्ड बने..
# टी- ट्वेंटी क्रिकेट में भारत की पूरी टीम आज केवल 101 रन बनाकर आउट हो गई। टी- 20 क्रिकेट में भारतीय टीम के द्वारा बनाया गया यह तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले भारत की टीम ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 74 रन बनाकर आउट हो गई थी तो साथ ही 2015 में कटक के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम 92 रन पर आउट हो गई थी।
Trending
# आज के मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने मिलकर भारत के 8 विकेट चटकाए। श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने टी- 20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा पहली बार किया। इससे पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने टी- 20 में एक मैच में 7 विकेट भारत के ही खिलाफ चटकाए थे। इसके अलावा टी- 20 में ऐसा कारनामा तीसरी बार हुआ जब तेज गेंदबाजों ने विरोधी टीमों के 8 विकेट झटके हैं।
# टी- 20 क्रिकेट में यह तीसरी दफा हुआ जब भारत के 6 विकेट पहले 10 ओवर में ही आउट हो गए हों। पिछली बार भारत की टीम 2008- 09 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए पहले 10 ओवर में ही 6 विकेट आउट हुई थी। 2010 के टी- 20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए भी इस तहर से 6 विकेट पहले 10 ओवर में खो चुकी है।
पहला टी- 20 भारत 5 विकेट से हारा
# टी- 20 क्रिकेट में यह पहली बार हुआ जब भारत के 2 बल्लेबाज 1 ही ओवर में आउट होकर पवेलियन पहुंचे हो। 2008 – 09 में कोलंबो में हुआ था जब भारत की टीम शुरु के 7 गेंद पर अपने 2 विकेट खो दिए थे। तो वहीं श्रीलंका की टीम ने पहले ओवर में विरोधी टीम के 2 या उससे ज्यादा विकेट पहले ओवर में चटकाने का कारनामा चौथी बार अंजाम दिया। 2009 के टी- 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पहले ओवर में 3 वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा था।
# रैना टी 20 में 50 मैच या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने
# भारत के खिलाफ आज के मैच में मैन ऑफ द मैच रहे श्रीलंका गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में 3 विकेट चटकाने का करनामा किया। श्रीलंका के तरफ से अपने डेब्यू मैच में ऐसा कारनामा करने वाले कासुन रजीता चौथे गेंदबाज हैं। कासुन रजीता ने आज 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
# आजके मैच में आर अश्विन ने भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन 31 बनाए, जो भारत के तरफ से आज के मैच सर्वाधिक स्कोर रहा। टी- 20 क्रिकेट में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज के द्वारा टी- 20 में अपने टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर बनानें का वाक्या 7 दफा हुआ। अंतिम दफा ऐसा कारनामा नवंबर 2015 में हुआ था जब इंग्लैंड के खिलाफ 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सोहेल तनवीर ने 25 रन बनाए थे जो उस मैच में पाकिस्चानी टीम के तरफ से सर्वाधिक स्कोर था।
# आश्विन ने आज अपना टी- 20 करियर का सर्वाधिक स्कोर 31 रन बनाया इससे पहले अश्विन का टी- 20 में सर्वाधिक स्कोर 17 नॉट आउट रन था जो उन्होंने 2011- 12 में इर्डन गार्डन में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए बनाया थ।। अश्विन के द्वारा बनाया गया 31 रन का स्कोर नंबर 8 या नंबर 9 पर भारत के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्करोर है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ इरफान पठान ने 33 रन की पारी खेली थी
# अब तक के टी- 20 करियर में अश्विन ने 32 मैच खेले हैं जिसमें अश्विन को 8 दफा बल्लेबाजी करने का मौका मिला। अपने 8 पारियों के दौरान अश्विन सिर्फ 3 बार आउट हुए हैं।