India vs Sri Lanka 1st Test Toss delayed due to wet outfield ()
16 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत औऱ श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में फैंस के लिए बुरी खबर आई है। बारिश के कारण पहले टेस्ट मैच के शुरु होने में देरी हो रही है।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ईडन गार्डन्स की एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें पूरे मैदान पर कवर्स ढके हुए हैं। जिसे देखकर साफ लग रहा है कि टॉस होने में लंबा समय लग सकता है। कहा जा रहा है कि मैच आज शाम या कल शुरु होगा। लेकिन ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है। परसों से मैदान कवर्स से ढका हुआ है और जैसे ही मैदान साफ होगा तो ग्राउंड्समैन मैदान सुखाने में जुट जाएंगे। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
A waiting game today #INDvSL pic.twitter.com/IkCcjx6Gcd
— BCCI (@BCCI) November 16, 2017