दूसरे टी- 20 में लगा रिकॉर्डों का अंबार
12 फरवरी, रांची (CRICKETNMORE)। झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोशिएसन पर खेले गए सीरीज के दूसरे टी- 20 में भारत ने श्रीलंका को 69 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज को 1- 1 से बराबर कर लिया। आज के मैच में
12 फरवरी, रांची (CRICKETNMORE)। झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोशिएसन पर खेले गए सीरीज के दूसरे टी- 20 में भारत ने श्रीलंका को 69 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज को 1- 1 से बराबर कर लिया। आज के मैच में भी टी- 20 क्रिकेट में कई सारे रिकॉर्ड बने...।।
# श्रीलंका के गेंदबाज तिसारा परेरा ने कमाल करते हुए हेट्रिक विकेट झटका। टी- 20 क्रिकेट में परेरा ऐसा करने वाले वर्ल्ड के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले इस हेरत भरे कारनामें को अंजाम ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने 2007- 08 में दिया था तो साथ ही न्यूजीलैंड के जेकब ओरम और टिम साउटी ऐसा कारनामा टी- 20 में कर दिखाया है।
Trending
# श्रीलंका के गेंदबाज तिसारा परेरा वर्ल्ड के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने टी- 20 क्रिकेट में हेट्रिक लेने के बावजूद उस टीम का हिस्सा रहे जिस टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा हो।
# परेरा वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने वनडे और टी- 20 क्रिकेट में हेट्रिक विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया है। तिसारा परेरा से पहले सिर्फ ब्रेट ली के नाम वऩडे और टी- 20में हेट्रिक लेने का कारनामा दर्ज है।
# रांची में खेले गए टी- 20 मुकाबले में धोनी ने भी कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम बरकरार रखा। अपने घरेलू मैदान पर धोनी अबतक कोई भी मैच अपनी कप्तानी में नहीं हारे हैं।
# भारत के गब्बर यानि शिखर धवन ने आज टी- 20 में अपने करियर का पहला हाफ सेंचुरी जड़ा। शिखर धवन अबतक 13 टी- 20 मैच खेलकर 248 रन जमा चुके हैं।
# शिखर धवन टी- 20 में भारत के तरफ से सबसे तेज हाफ सेंचुरी जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में युवराज सिंह का नाम सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेदं पर अर्धशतक जमाया था। धवन ने आज अपना हाफ सेंचुरी 22 गेंद पर जमाया। सबसे रोचक बात ये हैं कि इस लिस्ट में युवराज सिंह का नाम सबसे अधिक बार भारत के लिए है। उन्होंने 3 दफा टी- 20 में सबसे तेज अर्धशतक भारत के लिए ठोका है।
# टी 20 क्रिकेट में भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया जो श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए भारत का पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक टीम स्कोर है।
# रांची में खेले गए दूसरे टी- 20 में भारत ने श्रीलंका को 69 रन से हरा दिया। ऐसा करते ही भारतीय टीम रनों के हिसाब से किसी टीम को टी- 20 क्रिकेट में यह तीसरा सबसे ज्यादा रनों के मार्जिन से किसी टीम को हराया है। इससे पहले 2012 में इंग्लैंड को भारत ने 90 रनों से हराया था तो वहीं मार्च 2014 में भारत ने ऑस्ट्रेलियन टीम को 73 रनों से पराजित किया था।
# रांची में खेले गए आज के मैच में युवराज सिंह बिना कोई रन बनाए पवेलियन पहुंचे। यदि युवराज सिंह आज के मैच में अपना खाता खोल लेते तो टी- 20 में आउट नहीं होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर जाते। युवराज सिंह लगातार 39 टी- 20 पारी में अपना खाता खोलने में कामयाब रहे थे। पाकिस्तान के शोएब मलिक 40 टी- 20 पारी में अपना खाता खोलने में कामयाब रहे थे।
# भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के 75 रन की पार्टनरशिप करी जो टी- 20 में भारत के तरफ से चौथा सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। पहले नंबर पर भारत के धमाकेदार बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर हैं जिन्होंने भारत के तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप टी- 20 में करी है। दोनों ने डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 136 रन की पार्टनरशिप करी थी.
# टी- 20 में भारत ने आज श्रीलंका के खिलाफ 196 रन का स्कोर खड़ा किया जो टी- 20 में भारत के द्वारा बनाया गया छठा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले टी- 20 में श्रीलंका के खिलाफ भारत का 211 सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।