Advertisement
Advertisement
Advertisement

शानदार जीत में भारत का ऐतिहासिक कारनामा

विशाखापट्नम में खेले गए तीसरे टी- 20 में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को 2-1 से जीत लिया। आज के मैच में भारत के तरफ

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 14, 2016 • 23:50 PM
शानदार जीत में भारत का ऐतिहासिक कारनामा
शानदार जीत में भारत का ऐतिहासिक कारनामा ()
Advertisement

विशाखापट्नम में खेले गए तीसरे टी- 20 में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को 2-1 से जीत लिया। आज के मैच में भारत के तरफ से कई हैरत भरे रिकॉर्ड बने..

# वैलेंटाइन डे पर जब कभी भी श्रीलंका ने  भारत के खिलाफ कोई मैच खेला है तो हमेशा लंका को हार का सामना करना पड़ा है।  14 फरवरी को भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2 वनडे मैच खेले हैं जिसमें एक में भारत ने श्रीलंका को हराया था तो एक वनडे मैच टाई रहा था। आज खेला गया टी– 20 मैच भारत ने वैलेंटाइन डे पर श्रीलंका के खिलाफ पहला टी- 20 मैच खेला।

Trending


# तीसरे टी- 20 में जीत के साथ भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। ऐसा करते ही भारत ने अपने धरती पर श्रीलंका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में दि्वपक्षीय सीरीज नहीं हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा।

# टी- 20 क्रिकेट में यह दूसरी बार हुआ जब श्रीलंका की टीम के पहले 10 ओवर में शुरुआती 6 विकेट आउट हुए। इससे पहले 2007 के वर्ल्ड टी- 20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए श्रीलंका की टीम के शुरुआती 7 विकेट शुरु के 10 ओवर में गिरे थे। उस मैच में श्रीलंका 101 रन बनाकर आउट हो गई थी।


यहां पढ़े अश्विन के कारनामें को


# भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज अश्विन ने आज अपने टी- 20 करियर में दूसरी बार 4 विकेट चटकाने का कारनामा किया। टी- 20 क्रिकेट में 4 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा 6 गेंदबाजों ने कर दिखाया है। टी- 20 में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट या उससे ज्यादा विकेट झटकने का कमाल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने किया हुआ है, उन्होंने 6 बार इस हैरत भरे कारनामें को अंजाम दिया है।

# भारत के सुरेश रैना ने भी आज अपने गेंदबाजी से कमाल करते हुए टी- 20 क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस किया।  रैना ने आज गेंदबाजी करते हुए  2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इससे पहले रैना का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस टी- 20 में  2012 में किया था जब रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट 49 रन देकर चटकाए थे।

# श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी- 20 के दौरान अश्विन औऱ जडेजा ने अपने गेंदबाजी में मेडन ओवर के साथ 1 विकेट भी झटके ।  टी- 20 क्रिकेट में ऐसा केवल चौथी बार हुआ जब 2 अलग – अलग गेंदबाजों ने एक ही मैच में मेडन सहित किसी खिलाड़ी को आउट किया हो। इससे पहले क्रिस मार्टिन औऱ शेन वांड ने केन्या के खिलाफ , स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्रीम स्वान ने अफगानिस्तान के खिलाफ  तो वहीं हरभजन सिंह औऱ पियुष चावला ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा कमाल का रेयर कारनामा कर दिखाया है ।

# टी- 20 क्रिकेट में यह केवल दूसरी बार हुआ जब किसी स्पिन गेंदबाज ने पॉवर प्ले के दौरान 4 विकेट चटकाए हो। अश्विन से पहले इस कारनामें पर सुलैमान बन्न कर चुके हैं ।

# भारत के अश्विन ने आज कमाल की गेंदबाजी करी । पॉवर प्ले के दौरान अश्विन वर्ल्ड के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए है जिन्होंने सबसे ज्यादा (15) विकेट चटकाए हों।  इससे पहले पॉवर प्ले को दौरान सर्वाधिक विकेट झटकने का रिकॉर्ड  इरफान पठान के नाम था, इरफान पठान ने 12 विकेट चटकाए हैं ।

# विशाखापट्नम में खेले गए तीसरे टी- 20 के दौरान रविंद्र जडेजा ने अपने गेंदबाजी के दौरान 20 गेंद ऐसी फेंकी जिसपर बल्लेबाज कोई रन नहीं बना पाया। टी- 20 में ऐसा कारनामा करने वाले जडेजा वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले इस कारनामें को अंजाम दिया था  नीदरलैंड्स के मुदस्सर बुखारी ने उन्होंने दुबई में यूएई के खिलाफ खेले गए टी- 20 मैच में 21 गेंद ऐसी फेंकी थी जिसपर कोई रन नहीं बन सका था।

# तीसरे टी- 20 के दौरान श्रीलंका की टीम के 5 विकेट केवल 21 रन पर गिर गए थे । यह टी- 20 क्रिकेट में 9वां सबसे कम टीम स्कोर है जब किसी टीम की आधी टीम इतने कम स्कोर पर आउट हुई हो । इस लिस्ट में सबसे कम स्कोर पर 5 विकेट खोने वाली टीम यूएई है । नीदरलैंड्स टीम के खिलाफ यूएई की टीम के 5 विकेट केवल 7 रन पर गिर गरे थे।

# श्रीलंका के खिलाफ आज भारत की टीम ने 37 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। इस लिहाज से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है जब भारत की जीत के बीच इतने गेंदे शेष रहने का फासला हो।  

# भारत के खिलाफ टी- 20 में श्रीलंका की टीम 82 रन पर ऑल आउट हो गई, टी- 20 क्रिकेट में यह किसी टीम के द्वारा भारत के खिलाफ ऑल आउट होने का दूसरा सबसे कम टीम स्कोर है। इससे पहले  सितेंबर 2012 में कोलंबो में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 80 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

# श्रीलंका की टीम तीसरे टी- 20 में भारत के खिलाफ केवल 82 रन पर ऑल आउट हो गई, श्रीलंका का यह किसी टीम के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड है । इससे पहले 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की टीम 87 रन पर आउट हुई थी।

# तीसरे टी- 20 में भारत को श्रीलंका ने जीत के लिए 83 रन का लक्ष्य दिया था जो टी- 20 क्रिकेट में भारत को मिला सबसे कम स्कोर का टार्गेट है। इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम ने 111/9 का टार्गेंट भारत को दिया था। जिसे भी भारत ने आसानी के साथ पा लिया था।

# Vishal Bhagat,CRICKETNMORE


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS