भारत बनाम श्रीलंका ()
12 अगस्त, पाल्लेकेले (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।
लाइव स्कोर: भारत बनाम श्रीलंका (तीसरा टेस्ट)
भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है। आईसीसी द्वारा बैन के कारण बाहर हुए रविंद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। अगर भारत ये मुकाबला जीत लेता है तो 84 साल के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब भारतीय टीम विदेशी धरती पर 3-0 से क्लीन स्विप करेगी।