Advertisement

#INDvsSL: टेस्ट,वनडे के बाद T20 मैच जीतकर इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, ये होगी प्लेइंग इलेवन

कोलंबो, 6 सितंबर (CRICKETNMORE)| पिछले लगभग दो महीनों से श्रीलंका के दौर पर रहने वाली भारतीय टीम आज आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एकमात्र टी-20 मैच को जीतकर इस दौरे का अंत अपराजित रहते हुए करना चाहेगी। विराट कोहली

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 06, 2017 • 13:15 PM
 India vs Sri Lanka only T20I match preview
India vs Sri Lanka only T20I match preview ()
Advertisement

कोलंबो, 6 सितंबर (CRICKETNMORE)| पिछले लगभग दो महीनों से श्रीलंका के दौर पर रहने वाली भारतीय टीम आज आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एकमात्र टी-20 मैच को जीतकर इस दौरे का अंत अपराजित रहते हुए करना चाहेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। उसके बाद वनडे सीरीज में 5-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया। 

मेहमान टीम में कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या जैसे तेज खेलने वाले खिलाड़ी हैं, जिनके दम पर भारत मेजबानों के सामने बड़ा स्कोर रखने में भी सक्षम हैं और बड़े लक्ष्य को हासिल करने का भी माद्दा रखती है। 

Trending


इनके अलावा अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल भी टीम के लिए छोटे प्रारूप में अच्छा योगदान देने में सक्षम हैं।  

बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा 

गेंदबाजी में भी भारत इस समय काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। वनडे सीरीज में मैन ऑफ द मैच चुने गए जसप्रीत बुमराह के कंधों पर भारतीय गेंदबाजी का दारोमदार होगा। उन्होंने वनडे में 15 विकेट लिए हैं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार और शार्दूल ठाकुर उनका साथ देंगे। स्पिन में टीम युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर निर्भर करेगी। 

 

वहीं मेजबानों की कोशिश सीरीज का अंत जीत के साथ करने की होगी। टी-20 में श्रीलंका पहली बार अपने नए कप्तान उपुल थरंगा की कप्तानी में उतरेगी। जुलाई में एंजेलो मैथ्यूज के कप्तानी से हटने के बाद थरंगा को वनडे और टी-20 में टीम की कमान सौंपी गई है।

थंरगा के अलावा टीम की बल्लेबाजी में मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, सीकुगे प्रसन्ना और दिलशान मुनावीरा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। 

टीम में लेग स्पिनर जैफ्री वेनडरसे, तेज गेंदबाज इसुरु उदाना, विकुम संजया और सुरंगा लकमल को टीम में जगह मिली है। इन सभी पर भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम का सामना करने की जिम्मेदारी होगी। बेहद ही हॉट है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धडक जाएगा

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन) 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, यजवेंद्र चहल, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव

श्रीलंका: उपुल थंरगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलशान मुनावीरा, दासुन शनका, अशान प्रियंजन, अकिला धनंजय, जैफ्री वेनडरसे, सीकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS