Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वापसी के मकसद से उतरेगा भारत

कोलंबो, 19 अगस्त | कोलंबो के पी. सारा ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को श्रीलंकाई टीम जहां अपने दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के लिए यादगार बनाना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम पहले टेस्ट में मिली अप्रत्याशित हार का बदला

Advertisement
 india vs Srilanka 2nd test preview
india vs Srilanka 2nd test preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 19, 2015 • 02:24 PM

कोलंबो, 19 अगस्त | कोलंबो के पी. सारा ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को श्रीलंकाई टीम जहां अपने दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के लिए यादगार बनाना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम पहले टेस्ट में मिली अप्रत्याशित हार का बदला लेते हुए सीरीज में वापसी का लक्ष्य लेकर उतरेगी। गुरुवार से शुरू होने वाला यह मैच दुनिया के कुछ सबसे कुशल बल्लेबाजों में शुमार संगकारा के करियर का विदाई मैच होगा और श्रीलंकाई टीम उन्हें हर हाल में जीत के साथ विदाई देना चाहेगी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम निदेशक ने पहले ही कह दिया है कि टीम वैसी ही आक्रामकता के साथ दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी, हालांकि भारत के लिए सीरीज में वापसी इतना आसान भी नहीं होगा। पहले टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरे कप्तान कोहली ने दूसरे टेस्ट के लिए हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी को भारत से यहां टीम में शामिल करने के लिए बुला लिया है।

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने हालांकि गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका के सभी 20 विकेट चटकाने में सफल रहे थे। श्रीलंका का गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कम अनुभव वाला है और रंगना हेराथ पर मुख्य जिम्मेदारी होगी। श्रीलंका की मुख्य चिंता अपनी बल्लेबाजी को लेकर होगी, हालांकि दिनेश चांडिमल और संगकारा सरीखे विश्वस्तरीय बल्लेबाज भी उनके पास हैं।

पिछले मैच में भारतीय टीम तीन स्पिन गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और अमित मिश्रा के साथ उतरी थी और दोनों ही गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था।अश्विन ने 10 और अमित मिश्रा ने पहले टेस्ट में पांच विकेट हासिल किए, हालांकि हरभजन को सिर्फ एक विकेट ही मिला। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा के लिए यह परीक्षा की घड़ी होगी, क्योंकि लगातार असफलता के कारण उन पर सवालिया निशान उठने लगे हैं।
बहरहाल भारतीय टीम के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की बिल्कुल कमी नहीं है, बशर्ते वे सही मौकों पर खेल को सही दिशा दे सकें।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 19, 2015 • 02:24 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement