अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और यूएसए के मुकाबले के दौरान मैदान पर एक हाई-वोल्टेज मोमेंट देखने को मिला। यूएसए के तेज़ गेंदबाज़ रित्विक रेड्डी ने भारत के युवा स्टार बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को बोल्ड करने के बाद ज़बरदस्त अंदाज़ में सेलिब्रेशन किया। गेंद की रफ्तार और अंदर आती मूवमेंट में वैभव पूरी तरह फंस गए।
आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 का पहला मुकाबला गुरुवार (15 जनवरी) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर भारत और यूएसए के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में यूएसए के तेज़ गेंदबाज़ रित्विक रेड्डी ने भारतीय स्टार बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को बेहद आक्रामक अंदाज़ में पवेलियन भेजा।
यह घटना पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर हुई। रित्विक ने हार्ड लेंथ पर मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में गेंद डाली, जो हल्का सा अंदर की ओर आई। बड़ा शॉट खेलने के इरादे से वैभव सूर्यवंशी आगे बढ़े, लेकिन गेंद ने उन्हें पूरी तरह चकमा दे दिया। बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद सीधा स्टंप्स में जा घुसी। लेग स्टंप तो उछलते हुए जमीन से बाहर तक चला गया।