इस समय सोशल मीडिया पर एक अनवेरिफ़ाइड वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच हंसी-मज़ाक का माहौल बना दिया है। दावा किया जा रहा है कि राजकोट में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक के समय स्टेडियम के डीजे ने पॉपुलर मीम ट्रैक “कृष का सुनेगा गाना?” बजाया। इस कथित घटना ने फैंस का खूब ध्यान खींचा है।
ये छोटा सा वीडियो क्लिप मैच के दौरान रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है, जिसमें स्टेडियम के स्पीकर्स से ये गाना बजता हुआ सुनाई देता है। हालांकि, इस वीडियो की अब तक किसी भी आधिकारिक स्रोत, मैच अधिकारियों या ब्रॉडकास्टर्स द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। इसके बावजूद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये वीडियो तेज़ी से फैल गया और लोगों ने इस पर मज़ेदार रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए।
कई यूज़र्स ने डीजे की म्यूज़िक चॉइस को लेकर मज़ाक उड़ाया, तो कुछ ने इसे स्टेडियम के माहौल को हल्का-फुल्का बनाने वाला पल बताया। जब तक इस वीडियो की सच्चाई सामने नहीं आती, तब तक इसे मैच से जुड़ा एक मज़ेदार लेकिन अपुष्ट किस्सा माना जा रहा है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।