रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर, केएल राहुल का टी-20 सीरीज खेलना मु (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार (22 जुलाई) से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के खेलने को लेकर संदेह है। वहीं केएल राहुल (KL Rahul) पर वेस्टइंडीज औऱ अमेरिका में खेली जाने वाली पांच टी-20 मैच की सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है।
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है।
क्रिकबज की खबर के अनुसार संभवत: जडेजा के बाएं पैर के घुटने में चोट है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनके कंडिशन पर नजर बनाए हुए है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल को पूरी वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है, जिससे उनकी यह चोट ज्यादा ना बढ़े और वह टी-20 सीरीज के लिए फिट हो सकें।