Advertisement

360 डिग्री खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने खेला अतरंगी हेलीकॉप्टर शॉट, बटोरे पूरे 6 रन, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अतरंगी अंदाज में धोनी की ही तरह हेलीकॉप्टर शॉट खेला है।

Advertisement
Cricket Image for 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने खेला अतरंगी हेलीकॉप्टर शॉट, बटोरे पूरे 6 रन,
Cricket Image for 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने खेला अतरंगी हेलीकॉप्टर शॉट, बटोरे पूरे 6 रन, (Suryakumar Yadav)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 07, 2022 • 01:38 PM

Suryakumar Yadav helicopter shot: सूर्यकुमार यादव अपने 360-डिग्री खेल के लिए जाने जाते हैं। शनिवार, 6 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान पर भी उन्होंने छोटी मगर आकर्षक पारी खेली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे टी 20 मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 171.43 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने एक छक्के के लिए शानदार हेलीकॉप्टर शॉट को अपने अंदाज में खेला।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 07, 2022 • 01:38 PM

ये शानदार शॉट तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ओबेड मैककॉय की गेंदबाजी पर आया जिन्होंने एक एंगल क्रिएट करने की कोशिश की थी। बल्लेबाज अपनी पोजिशन से थोड़ा सा हटा और ट्रेडमार्क फैशन में गेंद को सीमा रेखा पार पहुंचाने के लिए रस्सियों के पार पहुंचा दिया। ये एक आश्चर्यजनक हेलीकॉप्टर शॉट था जो केवल सूर्यकुमार यादव ही खेल सकते हैं।

Trending

सूर्यकुमार यादव यहीं नहीं रुके ओबेड मैककॉय की अगली गेंद पर जो धीमी और लंबाई में छोटी थी एक और चौके के लिए बैकवर्ड पॉइंट पर गेंद को पहुंचा दिया। बता दें कि सूर्युकमार यादव ने टी-20 क्रिकेट में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है। सूर्युकमार यादव लगातार टी-20 क्रिकेट में डॉमिनेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिन्हें दुनिया फिनिशर कहकर बुलाती है, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

रैकिंग पर नजर डालें तो सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में विश्व के नंबर 2 बल्लेबाज हैं। बाबर आजम उनसे कुछ ही अंक आगे हैं। ऐसे में इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि सूर्यकुमायर यादव जल्द ही टी-20 क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज बन जाए। वहीं अगर चौथे टी-20 की बात करें तो भारत ने 59 रनों से इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

Advertisement

Advertisement