Advertisement

महिला वर्ल्ड टी-20: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को जीतना ही होगा

मोहाली, 26 मार्च | महिला वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में अगर भारत को जगह बनानी है, तो उसे रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम ग्रुप मुकाबले में जीत हासिल करनी ही होगी। भारत को टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने की

Advertisement
महिला वर्ल्ड टी-20: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को जीतना ही होगा
महिला वर्ल्ड टी-20: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को जीतना ही होगा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 26, 2016 • 07:24 PM

मोहाली, 26 मार्च | महिला वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में अगर भारत को जगह बनानी है, तो उसे रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम ग्रुप मुकाबले में जीत हासिल करनी ही होगी। भारत को टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए यहां पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में प्रतिद्वंद्वी टीम को हर हाल में हराना होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 26, 2016 • 07:24 PM

महिला टी-20 टूर्नामेंट का आगाज भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से किया था, लेकिन इसके बाद उसे पाकिस्तान और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम के लिए रविवार का मुकाबला 'करो या मरो' का होगा।

वेस्टइंडीज को अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबलों में जीत हासिल की। अगर टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल करती है, तो वह सीधा सेमीफाइनल मे पहुंच जाएगी। इंग्लैंड से दो विकेट और पाकिस्तान से दो रनों के अंतर से हार झेलने वाली भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ उतरना होगा।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को एक बार फिर खुद को साबित करना होगा। उनके साथ वैल्लास्वामी वनिथा, हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णमूर्ति को भी अपना दम दिखाना होगा।

गेंदबाजी क्षेत्र में एकता बिष्ट, अनुजा पाटिल, उप-कप्तान झूलन गोस्वामी और पूनम यादव को भी मुख्य भूमिका निभानी होगी। वेस्टइंडीज की टीम में स्टेफनी टेलर, डीन डॉटिन, हैली मैथ्यूज और शाकुआना क्विंतेनी मेजबान टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं।

भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), राजेश्वरी गायकवाड़, थिरुष कामिनी, वेदा कृष्णामूर्ति, नागराजन निरंजना, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, वैल्लास्वामी वनिथा।

वेस्टइंडीज टीम: स्टेफनी टेलर (कप्तान), मेरिसा एगुएलेरिया, शामीलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, स्टेसी-एन किंग, केशोना नाइट, एनिसा मोहम्मद, ट्रेमाएने स्मार्ट, शाकेरा सेल्मान, शेमाइने कैंपबैले, ब्रिटनी कूपर, एफे फ्लेचर, केसिया नाइट, हेली मैथ्यूज और शाकुआना क्विंतेनी।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement