जिम्बाब्वे को हराकर टीम इंडिया ने बनाए कई नए रिकॉर्ड ()
पहले टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को दस विकेट से रौंद दिया। भारत की इस एतेहासिक जीत में गेंदबाजों ने अहम किरदार निभाया। सरन और बुमराह ने मिलकर जिम्बाब्वे को सैकड़े का आंकड़ा भी नही छूने दिया। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दौरान इस जोड़ी ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
आइए नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर
# टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत ने पहली बार 10 विकेट से जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका औऱ यूएई को 9 विकेट से हराया था।
बरिंदर सरन एक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक ओवर में 3 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारत के लिए इससे पहले यह कारनामा अशोक डिंडा ने साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ किया था।