टीम इंडिया को झटका, वाशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर
जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। मैनचेस्टर में लिस्ट ए मैच के दौरान 22 वर्षीय
जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। मैनचेस्टर में लिस्ट ए मैच के दौरान 22 वर्षीय सुंदर के कंधे में चोट आई है।
केएल राहुल की अगुआई में भारतीय टीम को शनिवार (14 अगस्त) को जिम्बाब्वे के लिए रवाना होना है। टीम के साथ बतौर हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण जाएंगे। सुंदर इंग्लैंड के ही सीधा हरारे जाते लेकिन बुधवार (10 अगस्त ) को ऱॉयल लंदन वनडे मैच में लंकाशायर के लिए खेलते हुए उनके कंधे में चोट लग गई थी। जिसके चलते उनपर जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
Trending
लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने सुंदर की चोट को लेकर ट्वीट कर बताया, " “वॉशिंगटन सुंदर ने फील्डिंग के दौरान गिरने के कारण बाएं कंधे में लगी चोट की ट्रीटमेंट कराने के बाद मैदान छोड़ दिया।"
@Sundarwashi5 has left the field after receiving treatment on his left shoulder following a heavy landing.
— Lancashire Cricket (@lancscricket) August 10, 2022
No breakthroughs with the ball just yet.
27-0 (8)
#RedRoseTogether pic.twitter.com/IRODWuDEF5
काउंटी के एक प्रवक्ता ने क्रिकबज कहा, " हम एक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। कोई जानकारी मिलते ही आपको बता दूंगा। उम्मीद है आज देर शाम तक।”
भारत औऱ जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच क्रमश: 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर