India vs Leicestershire: टीम इंडिया और Leicestershire के बीच ग्रेस रोड मैदान पर खेले जा रहे अभ्यास मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज लय में दिखे। वहीं मैच के दौरान एक मजेदार नजारा तब देखने को मिला जब लॉर्ड के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने पहला विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर ने लीसेस्टर के बल्लेबाज को अपनी गेंद से छकाया।
गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप पर खड़े रवींद्र जडेजा ने कैच लपक लिया। इस विकेट को सेलिब्रेट करने के लिए जब शार्दुल ठाकर जडेजा के पास जा रहे थे तब जडेजा ने मस्ती भरे अंदाज में उन्हें धक्का दिया। मालूम हो कि जडेजा और शार्दुल ठाकुर क्रिकेट के मैदान के बाहर बेहद करीबी दोस्त हैं।
आईपीएल टीम चैन्नई सुपर किंग्स के लिए भी दोनों खिलाड़ी साथ खेल चुके हैं। वहीं कई बार दोनों को एक साथ मस्ती करते हुए देखा जा चुका है। बता दें कि टीम इंडिया के लिए ये प्रैक्टिस मैच काफी अहम है। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी लय में आने की कोशिश करेंगे।
| Bates (8), Jadeja, Thakur.
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 24, 2022
Here's the moment @imshared picked up his first wicket of the day. Bates edged behind and Jadeja pouched the catch at first slip.
LEI 157/6.
: https://t.co/3NAp7sxure
#IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/Lhp4TkhQuo