Cricket Image for India Warm Up Match Fans Reacts On Bcci Video (India Warm up Match)
India Warm up Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पूर्वनिर्धारित पांचवां टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होना है। इस महत्वपूर्ण मैच से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार होने और अंग्रेजी परिस्थितियों का अभ्यस्त करने के लिए लीसेस्टर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। वैसे है तो ये प्रैक्टिस मैच लेकिन, इसके माध्यम से भी फैंस को मारक मजा मिल रहा है।
That is some welcome for a practice game. Leicester is buzzing. #TeamIndia pic.twitter.com/uI5R6mafFV
— BCCI (@BCCI) June 23, 2022
प्रैक्टिस मैच में जमकर नाच गाने कि व्यवस्था की गई है। ऐसा ही एक वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर डाला जिसके बाद फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं। जैसे ही टीम इंडिया के बल्लेबाज मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर रहे होते हैं वैसे ही उनका भव्य तरीके से स्वागत किया जाता है।


