हेनरिक मालन आयरलैंड टीम के हेड कोच ने बताया है कि आयलैंड में टीम इंडिया को क्या मिलने वाले है? टीम इंडिया के लिए कौन सी कंडिशन इंतजार कर रही है? हेनरिक मालन की ज्यादातर बातों को सुनकर आपको फेमस वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स की याद आ जाएगी। फेमस वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स में नाइट किंग के आने को लेकर शुरुआत से ही काफी माहौल बनाया गया था। ठीक उसी प्रकार आयरलैंड में टीम इंडिया के लिए माहौल बन चुका है।
मलाहाइड के द विलेज में पिच और कंडिसन के बारे में पूछे जाने पर आयरलैंड के कोच ने यह कहते हुए शुरुआत की, 'मुझे लगता है कि हरी, सॉफ्ट और बहुत धीमी विकेट होगी।' इसके बाद वो हंस पड़े और कहा, 'भारतीय टीम के बारे में सोचने का एक मजेदार हिस्सा है जो हमारे दिमाग में रहता था। पुराने दिनों में आपने सोचा होगा कि उपमहाद्वीप की टीमों के लिए आपको स्पिनिंग विकेट नहीं चाहिए। लेकिन अब अचानक आप एक ग्रीन विकेट तैयार करते हैं। भारतीय टीम अब ऐसे गेंदबाजों के साथ चलती है जो लगातार 140 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। यह अब उतना आसान नहीं है।'
आयरलैंड के कोच ने आगे कहा, 'मेरी जितनी भी बातचीत हुई है, उसके आधार पर मलाहाइड का विकेट काफी ज्यादा अच्छा है। यहां पर रनों का अंबार लग सकता है। जो मुझे यकीन है कि लोग देखना चाहेंगे। उम्मीद है कि दोनों मैच मजेदार होंगे। आखिरी ओवर में कुछ ऐसे रिजल्ट देखेने को मिलेंगे जो दिल की धड़कन बढ़ा देंगे।'
Indian team has started preparing for the Ireland challenge. pic.twitter.com/B0bcaHjEhX
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 24, 2022