Advertisement
Advertisement
Advertisement

ठंड, धीमी पिचें, हैंड-वार्मर: आयरलैंड में टीम इंडिया के लिए बन चुका है GOT का माहौल

IRE vs IND: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले आयरलैंड के कोच की बात सुन लीजिए।

Advertisement
Cricket Image for Ire Vs Ind Game Of Thrones Memory Came After Listening Ireland Coach Heinrich Mala
Cricket Image for Ire Vs Ind Game Of Thrones Memory Came After Listening Ireland Coach Heinrich Mala (IRE vs IND Game of Thrones)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 24, 2022 • 05:40 PM

हेनरिक मालन आयरलैंड टीम के हेड कोच ने बताया है कि आयलैंड में टीम इंडिया को क्या मिलने वाले है? टीम इंडिया के लिए कौन सी कंडिशन इंतजार कर रही है? हेनरिक मालन की ज्यादातर बातों को सुनकर आपको फेमस वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स की याद आ जाएगी। फेमस वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स में नाइट किंग के आने को लेकर शुरुआत से ही काफी माहौल बनाया गया था। ठीक उसी प्रकार आयरलैंड में टीम इंडिया के लिए माहौल बन चुका है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 24, 2022 • 05:40 PM

मलाहाइड के द विलेज में पिच और कंडिसन के बारे में पूछे जाने पर आयरलैंड के कोच ने यह कहते हुए शुरुआत की, 'मुझे लगता है कि हरी, सॉफ्ट और बहुत धीमी विकेट होगी।' इसके बाद वो हंस पड़े और कहा, 'भारतीय टीम के बारे में सोचने का एक मजेदार हिस्सा है जो हमारे दिमाग में रहता था। पुराने दिनों में आपने सोचा होगा कि उपमहाद्वीप की टीमों के लिए आपको स्पिनिंग विकेट नहीं चाहिए। लेकिन अब अचानक आप एक ग्रीन विकेट तैयार करते हैं। भारतीय टीम अब ऐसे गेंदबाजों के साथ चलती है जो लगातार 140 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। यह अब उतना आसान नहीं है।'

Trending

आयरलैंड के कोच ने आगे कहा, 'मेरी जितनी भी बातचीत हुई है, उसके आधार पर मलाहाइड का विकेट काफी ज्यादा अच्छा है। यहां पर रनों का अंबार लग सकता है। जो मुझे यकीन है कि लोग देखना चाहेंगे। उम्मीद है कि दोनों मैच मजेदार होंगे। आखिरी ओवर में कुछ ऐसे रिजल्ट देखेने को मिलेंगे जो दिल की धड़कन बढ़ा देंगे।'

हेनरिक मालन ने कहा, 'मुझे लगता है कि आईपीएल के साथ ही अब कई इंटरनेशनल टीमें हैं जिनके पास भारत जाने और उन परिस्थितियों के अनुकूल खुदको ढालने का अनुभव है। लेकिन, जब भारतीय या उपमहाद्वीप के खिलाड़ी आयरलैंड आते हैं, यहां तक ​​कि एक न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को भी यहां ढलने में थोड़ा समय लगता है। मुझे यकीन है कि पहले कुछ दिनों में हैंड-वार्मर निकलेंगे। लेकिन, एक बार जब मैच शुरू हो जाता है तो माहौल बदल जाता है। खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलते हैं। एक बार खेल शुरू होने के बाद आप किसी और चीज के बारे में नहीं सोचते।'

यह भी पढ़ें: 'अब्बू ना होते तो मैं कबका खत्म हो जाता' सरफराज खान के आंसू के पीछे छिपी कहानी

बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 26 जून से हो रही है। 26 जून को पहले  टी-20 मुकाबले के बाद दोनों देशों के बीच दूसरा टी-20 मैच 28 जून को खेला जाएगा। टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस सीरीज को फताह करने के इरादे से निकली है।

Advertisement

Advertisement