Sunil Gavaskar and Farokh Engineer (Image Credit: Cricketnmore)
भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजिनियर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के समर्थन में उतरे है जिन्हें हाल ही में विराट कोहली की फॉर्म पर चर्चा करते हुए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम लेने पर लोगों से आलोचना झेलनी पड़ी थी। ट्विटर पर यूजर्स ने गावस्कर पर खूब टिप्पिणयां की थीं। अनुष्का शर्मा ने भी एक पोस्ट कर गावस्कर से सावल किए थे।
इंजिनियर ने पाकिस्तानी ऑब्जर्बर से बात करते हुए कहा, "हम भारतीयों में सेंस ऑफ ह्यूमर की कमी है। अगर सुनील ने विराट कोहली और अनुष्का ने उनके बारे में कुछ कहा है तो वह मजाकिया लहजे में होगा न कि बुरा या अभ्रद।"
उन्होंने कहा, "मैं गावस्कर को काफी अच्छे से जानता हूं इसलिए कह सकता हूं कि उन्होंने कुछ कहा होगा तो मजाकिया लहजे में कहा होगा। मेरे मामले में भी लोगों ने इसे गंभीरता से ले लिया था और अनुष्का ने बयान जारी किया था।"