Advertisement

वर्ल्ड टी-20 के आखिरी अभ्यास मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत

मुंबई, 11 मार्च | टी-20 वर्ल्ड कप के तहत अपने आखिरी अभ्यास मैच में भारतीय टीम यहां शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। कोलकाता में गुरुवार को पहले अभ्यास मैच में भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा

Advertisement
वर्ल्ड टी-20 के आखिरी अभ्यास मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत
वर्ल्ड टी-20 के आखिरी अभ्यास मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 11, 2016 • 03:32 PM

मुंबई, 11 मार्च | टी-20 वर्ल्ड कप के तहत अपने आखिरी अभ्यास मैच में भारतीय टीम यहां शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। कोलकाता में गुरुवार को पहले अभ्यास मैच में भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की 98 रनों की नाबाद पारी की बदौलत वेस्टइंडीज को को 45 रनों से हराया था। टी-20 में अपने पिछले 11 मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम काफी अच्छे फार्म में चल रही है।

आस्ट्रेलिया, श्रीलंका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद भारत ने इस टूर्नामेंट में कदम रखा है। भारत ने हाल ही में एशिया कप अपने नाम किया और वह नागपुर में 15 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टी-20 विश्व कप अभियान का आगाज करेगा।

पहले अभ्यास मैच के दौरान सभी की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद समी पर थीं, जिन्होंने ईडन गार्डन्स में दो विकेट चटकाते हुए यह साबित किया कि वह विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। महेंद्र सिंह धोनी को आशा है कि मेजबान टीम अपने खेल को उसी परिपक्वता के साथ खेलेगी, जैसे हाल ही में खेलती आई है।

गेंदबाजों की सूची में देखा जाए, तो अनुभवी आशीष नेहरा और युवा खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन तथा रवींद्र जड़ेजा के साथ अपनी टीम को सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आस्ट्रेलिया के साथ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 श्रृंखला 1-2 से हारने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने मिश्रित मनोभाव के साथ टूर्नामेंट में प्रवेश किया है।

साउथ अफ्रीका की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि जहां एक ओर टीम में ए.बी. डीविलियर्स, डेविड मिलर, क्विंटन कॉक और फाफ दु प्लेसिस जैसे बल्लेबाज शामिल हैं, वहीं दूसरी ओर इमरान ताहिर, कागिसो रबाडा, क्रिस मोरिस तथा डेविड वीज जैसे गेंदबाज भी हैं। स्पिनरों की मददगार भारतीय पिचों पर ताहिर खासतौर पर खतरनाक हो सकते हैं। ताहिर ने भारत के साथ नवम्बर में हुई एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में भारत को उसे खासतौर पर सावधान रहना होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 11, 2016 • 03:32 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement