India will host 4 country after ICC T20 World Cup (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले घरेलू सत्र में कुल 21 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी। जिसमें 14 टी-20 इंटरनेशनल, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। दैनिक जागरण की खबर के अनुसार अगले सत्र में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले सत्र के इंटरनेशनल मैचों का शेड्यूल तैयार कर लिया है। जिसपर सोमवार को होने वाली बीसीसीआई की बैठक में मुहर लगेगी।
न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारत दौरे पर आएगी। दोनों के बीच तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। जहां उसे तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेले जाएंगे।