Advertisement

ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप में इस टीम के खिलाफ 5 मार्च को भारत खेलेगा सेमीफाइनल

सिडनी, 3 मार्च| भारत की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। एक अन्य सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। पहला सेमीफाइनल पांच मार्च को...

Advertisement
 india will play against england in womens t20 world cup semi final
india will play against england in womens t20 world cup semi final (Photo Source: ICC Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 03, 2020 • 04:42 PM

सिडनी, 3 मार्च| भारत की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। एक अन्य सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। पहला सेमीफाइनल पांच मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा और इसी दिन इसी मैदान पर दूसरा सेमीफाइनल होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 03, 2020 • 04:42 PM

भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है जबकि इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर रही और तय कार्यक्रम के मुताबिक उसे अब सेमीफाइनल में ग्रुप-बी की टॉप टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ना है।

Trending

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला सोमवार को न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ हो गया था लेकिन ग्रुप-बी में कौन सी टीम टॉप पर रहेगी, इसका फैसला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले के साथ होने वाला था।

इन दोनों टीमों का मैच एक भी गेंद फेके जाने से पहले रद्द हो गया और इस तरह दोनों टीमो को एक-एक अंक मिले। इस एक अंक के साथ साउथ अफ्रीकी टीम सात अंकों के साथ ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच गई। इंग्लैंड के छह अंक हैं।

भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में अपने सभी चार मैच जीतकर कुल आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन जीत के साथ छह अंक हासिल किए हैं जबकि साउथ अफ्रीका ने तीन जीत और एक रद्द मैच के साथ कुल सात अंक जुटाए हैं। इंग्लैंड के चार मैचों से छह अंक हैं।

Advertisement

Advertisement