गयाना, 18 नवंबर (CRICKETNMORE)| स्मृति मंधाना (83) के बाद स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने शनिवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी के अपने आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया।
यह पहला मौका है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टी-20 में लगातार 4 मैच जीते हैं।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मंधाना की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। यह भारत का खेल के सबसे छोटे प्रारुप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर भी है। आस्ट्रेलियाई टीम हालांकि इस मजबूत स्कोर के सामने दो गेंद पहले ही 119 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई।
आस्ट्रेलिया की यह इस वर्ल्ड कप में पहली हार है। वहीं भारत ने अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए जीता चौका लगाया। दोनों टीमें हालांकि पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।