mithali raj (Twitter)
गयाना, 15 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे महिला टी-20 विश्व कप के अपने तीसरे मैच में आयरलैंड के सामने 146 रनों का लक्ष्य रखा है।
आयरलैंड द्वारा टॉस जीतकर बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहले पारी खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 51 रन मिताली राज ने बनाए।
उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 33 रनों की पारी खेली। मिताली और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी पर टीम के बड़े स्कोर की उम्मीद जगई थी लेकिन मध्य और निचले क्रम की विफलता के कारण भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी।