Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में पहले दिन बनाए 410 रन, इतिहास में पहली बार बनाया ये रिकॉर्ड

India Women vs England Women Test: इंग्लैंड के खिलाफ नवीं मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले दिन 7 विकेट के नुकसान पर 410 रन बना लिए

Advertisement
India Women scored 410/7 against England in the first day of only test
India Women scored 410/7 against England in the first day of only test (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 14, 2023 • 05:09 PM

India Women vs England Women Test: इंग्लैंड के खिलाफ नवीं मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले दिन 7 विकेट के नुकसान पर 410 रन बना लिए हैं। महिला टेस्ट के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एक टीम ने एक दिन के खेल में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, भारतीय टीम ने पहली बार यह कारनामा किया है। दिन का खेल खत्म होने पर दीप्ति शर्मा (60) और पूजा वस्त्राकर (4) नाबाद पवेलियन लौटी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 14, 2023 • 05:09 PM

भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और स्मृति मंधाना (17) औऱ शेफाली वर्मा (19) की ओपनिंग जोड़ी 47 रन के कुल स्कोर तक आउट हो गई।  डेब्यू मुकाबला खेल रही शुभा सतीश औऱ जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। शुभा ने 76 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 69 रन, वहीं जेमिमा ने 99 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 चौके जड़े। 

Trending

शुभा और जेमिमा को आउट होने के बाद यास्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार तरीके से आगे बढ़ाया और पांचवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। हरमनप्रीत अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा करने से चूक गईं और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुईं। हरमनप्रीत ने 81 गेंदों में 49 रन, वहीं यास्तिका ने 88 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 66 रन का योगदान दिया। 

तीसरे सत्र में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़ा और स्नेह राणा (30) के साथ सातवें विकेट के लिए 92 रन जोड़े। 

गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए लॉरेन बेल ने 2 विकेट, केट क्रॉस, शार्लेट डीन, नेट साइवर-ब्रंट और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट चटकाया।

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, हीथर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, डेनियल व्याट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, शार्लेट डीन, केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल।

Also Read: Live Score

  

Advertisement

Advertisement