इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज और टेस्ट औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में रेणुका सिंह की वापसी हुई है, वहीं विमेंस प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली श्रेयंका पाटिल और सायका इशाक को पहली बार टी-20 टीम में मौका मिला है।
रेणुका औऱ इशाक को इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम में भी मौका मिला है। सिलेक्शन से पहले हुए चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच में 99 और 49 रन की पारी करने वाली कर्नाटक की 24 वर्षीय बाएं हाथ की बल्लेबाज सतीश शुभा को भी पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है।
अंडर 19 वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड जितान में अहम रोल निभाने वाली 19 वर्षीय तितासा साधु टी-20 और टेस्ट दोनों टीम में शामिल हैं।