इग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज और दो घरेलू टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 19 साल की धाकड़ गेंदबाज शामिल
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज और टेस्ट औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में रेणुका सिंह की वापसी हुई है,...
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज और टेस्ट औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में रेणुका सिंह की वापसी हुई है, वहीं विमेंस प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली श्रेयंका पाटिल और सायका इशाक को पहली बार टी-20 टीम में मौका मिला है।
रेणुका औऱ इशाक को इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम में भी मौका मिला है। सिलेक्शन से पहले हुए चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच में 99 और 49 रन की पारी करने वाली कर्नाटक की 24 वर्षीय बाएं हाथ की बल्लेबाज सतीश शुभा को भी पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है।
Trending
अंडर 19 वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड जितान में अहम रोल निभाने वाली 19 वर्षीय तितासा साधु टी-20 और टेस्ट दोनों टीम में शामिल हैं।
बता दें कि नवंबर 2014 के बाद भारतीय महिला टीम घऱ में कोई टेस्ट मैच खेलेगी। तब से भारत ने सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं, एक-एक इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। 20 साल में पहली बार ऐसा होगा जब भारतीय महिला टीम मिताली राज औऱ झूलन गोस्वामी के बिना कोई टेस्ट मैच खेलेगी। बतौर कप्तान यह हरमनप्रीत कौर का पहला टेस्ट मैच होगा।
A look at the fixtures of #TeamIndia against Australia and England for home season 2023-24 pic.twitter.com/p7R2W5a2E0
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 27, 2023
भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरूआत 6 दिसंबर से होगी। इसके बाद इंग्लैंड के खइलाफ 14 दिसंबर से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद 21 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच शुरू होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए भारतीय महिला टीम
Also Read: Live Score
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल, सायका इशाक, रेणुका सिंह, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर