पहले टी-20 में भारतीय महिला टीम ने जीता टॉस, इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा, प्लेइंग XI
4 मार्च। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को बारसापरा स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। live दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20
4 मार्च। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को बारसापरा स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
live
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के सभी मैच इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारतीय महिलाएं वनडे सीरीज जीतकर इस सीरीज में उतर रही हैं। भारतीय टी.20 टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के कारण नहीं खेल रही हैं। उनके स्थान पर स्मृति मंधाना कप्तानी करेंगी।
मंधाना ने मिताली राज को अपनी टीम में चुना है। वहीं हर्लिन देयोल टी.20 में पदार्पण कर रही हैं।
टीम:
भारत : स्मृति मंधाना (कप्तान) मिताली राज, जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंणधती रेड्डी, पूनम यादव, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हर्लिन देयोल।
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान) टैमी बेयुमोंट, डेनियल व्याट, लॉरेन विनफील्ड, नताली स्काइवर, लिनसे स्मिथ, सोफी डंकली ब्राउन, कैथरीन ब्रंट, अन्या श्रूब्सोले, एलेक्स हार्टले, केट क्रॉस।
Trending