Advertisement
Advertisement
Advertisement

सितंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम जाएगी ऑस्ट्रेलिया,खेली जाएगी वनडे और टी-20 सीरीज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए इस साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज होगी।  हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अभी कोई...

Advertisement
Cricket Image for सितंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम जाएगी ऑस्ट्रेलिया,खेली जाएगी वनडे और टी-20 सीर
Cricket Image for सितंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम जाएगी ऑस्ट्रेलिया,खेली जाएगी वनडे और टी-20 सीर (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 16, 2021 • 10:43 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए इस साल सितंबर में आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज होगी। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शट ने इसके संकेत दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सीए भी जल्द ही इसके तारीखों की घोषणा कर सकता है।

IANS News
By IANS News
May 16, 2021 • 10:43 PM

शट ने क्रिकेट पॉडकास्ट 'नो बॉल्स' पर कहा, " आस्ट्रेलिया सितंबर के मध्य में भारतीय महिला टीम की मेजबानी करेगा। भारत के साथ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम कुछ कैंप में हिस्सा लेगी। एक कैंप डार्विन में हो सकता है। इसके बाद बिग बैश, एशेज वल्र्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स होंगे। यानी बहुत ज्यादा खेल होने वाला है।"

Trending

यह दौरा मूल रूप से इस साल जनवरी में होना था जहां टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन दिसंबर 2020 में इसे स्थगित कर दिया गया था और कहा गया था कि 2021-22 सीजन में फिर से इसकी तारीखों की घोषणा की जाएगी और इसमें तीन और टी20 मैच जोड़े जाएंगे।

भारतीय महिला टीम अब इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां वह 16 जून से एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

Advertisement

Advertisement