Advertisement

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के कमाल से भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से दी मात, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

2 जुलाई।  भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन 66 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने नाबाद 51 रन की पारी खेली लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के आगे हार

Advertisement
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के कमाल से भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से दी मात, सेमीफाइनल में पहुं
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के कमाल से भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से दी मात, सेमीफाइनल में पहुं (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 02, 2019 • 11:07 PM

2 जुलाई। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 02, 2019 • 11:07 PM

भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन 66 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने नाबाद 51 रन की पारी खेली लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के आगे हार मान ली। 

Trending

बुमराह ने 4 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लेने में सफलता पाई। इसके साथ - साथ मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने 1- 1 विकेट लेने में कामयाबी पाई। बांग्लादेश की पूरी टीम 48 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ने 28 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली।

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा के शतक के अलावा लोकेश राहुल के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 314 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

रोहित ने 92 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। यह रोहित का इस विश्व कप में चौथा शतक है और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ही बन गए हैं। राहुल ने 92 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए।  ऋषभ पंत ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रनों का योगदान दिया। 

बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट अपने नाम किए।

Advertisement

Advertisement