दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी से टीम इंडिया ने जीती निदास ट्रॉफी
18 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। दिनेश कार्तिक के धमाकेदार पारी के बदौलत भारत ने बांग्लादेश को निदास ट्रॉफी में 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। दिनेश कार्तिक ने 19वें ओवर में 22 रन लिए थे। कार्तिक ने 8
18 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। दिनेश कार्तिक के धमाकेदार पारी के बदौलत भारत ने बांग्लादेश को निदास ट्रॉफी में 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। दिनेश कार्तिक ने 19वें ओवर में 22 रन लिए थे। कार्तिक ने 8 गेंद पर 29 रन बनाए।
दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर भारत को ऐतिहासित जीत दिला दी।
Trending
इससे पहलेशब्बीर रहमान (77) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रविवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जारी निदास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भारत के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और फिर युजवें्द्र चहल (18/3) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों को उम्दा प्रदर्शन की बदौलत उसे 20 ओवरों में आठ विकेट पर 166 रनों पर सीमित कर दिया। शब्बीर ने 50 गेंदों का सामना कर सात चौके और चार छक्के लगाए।
बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने 15, लिटन दास ने 11 और महमुदुल्लाह ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से जयदेव उनादकट ने भी दो विकेट लिए जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने एक सफलता पाई।
महमुदुल्लाह और कप्तान शाकिब अल हसन (7) रन आउट हुए। अंतिम ओवर में मेहेदी मिराज ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सात गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए।