भारतीय टीम यूएई को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी : सुनील गावस्कर
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में यूएई को हल्के में लेने की गलती नहीं
नई दिल्ली, 27 फरवरी (CRICKETNMORE) । पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में यूएई को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यूएई की टीम ज्यादातर खिलाड़ी उपमहाद्वीप के ही हैं। उपमहाद्वीप के ये खिलाड़ी यूएई में जाकर बस गए हैं। उनकी बल्लेबाजी तो मजबूत नजर आती है, लेकिन गेंदबाजी में अनुभव और बड़े स्तर पर खेलने की कमी भी साफ जाहिर हो जाती है। कप्तान भी सही क्षेत्ररक्षण लगा पाने में संघर्ष करते नजर आए।
गावस्कर ने कहा कि भारत यह जानता है कि उसे दो मैच न्यूजीलैंड में खेलने हैं, जहां गेंद हवा में न केवल ज्यादा मूव करेगी, बल्कि पिच से भी उसे मूवमेंट में सहायता मिलेगी। वहां बारिश के अंदेशे के चलते टीम इंडिया को अंक भी बांटने पर मजबूर होना पड़ सकता है। ऐसे में भारत को अपना हर मैच बड़े से बड़े अंतर के साथ जीतकर विपक्षी टीमों को कड़ा संदेश पहुंचाने की जरूरत है।
Trending
(ऐजंसी)