हरारे, 17 जून (CRICKETNMORE): हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में हुए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर यहां शनिवार से शुरू हो रहे तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में इसी मकसद के साथ मैदान पर उतरेगी। मेजबान टीम को एकदिवसीय मैचों में 0-3 सें मात देने वाली महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप वाले खेल में एक बार फिर रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।
जिम्बाब्वे के दौरे के लिए भारतीय टीम में युवा प्रतिभाओं को शामिल किया गया है, जो पहली बार अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इसमें से कुछ ने पहले ही मैच में अपनी क्षमता का लोहा भी मनवाया, जिसमें लोकेश राहुल का नाम शामिल है।
लोकेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत के लिए शतक जड़ कर सबको चौंका दिया। वहीं, मेजबान टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय दल में शामिल किए गए फैज फजल ने भी अर्धशतक जड़ा और मेहमान टीम को जीत दिलाई, जबकि यजुवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया।