Advertisement

हरारे टी-20 : वर्चस्व कायम रखना चाहेगा भारत

हरारे, 17 जून (CRICKETNMORE): हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में हुए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर यहां शनिवार से शुरू हो रहे तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में इसी मकसद

Advertisement
हरारे टी-20 : वर्चस्व कायम रखना चाहेगा भारत
हरारे टी-20 : वर्चस्व कायम रखना चाहेगा भारत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 17, 2016 • 06:55 PM

हरारे, 17 जून (CRICKETNMORE): हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में हुए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर यहां शनिवार से शुरू हो रहे तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में इसी मकसद के साथ मैदान पर उतरेगी। मेजबान टीम को एकदिवसीय मैचों में 0-3 सें मात देने वाली महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप वाले खेल में एक बार फिर रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 17, 2016 • 06:55 PM

जिम्बाब्वे के दौरे के लिए भारतीय टीम में युवा प्रतिभाओं को शामिल किया गया है, जो पहली बार अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इसमें से कुछ ने पहले ही मैच में अपनी क्षमता का लोहा भी मनवाया, जिसमें लोकेश राहुल का नाम शामिल है। 

Trending

लोकेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत के लिए शतक जड़ कर सबको चौंका दिया। वहीं, मेजबान टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय दल में शामिल किए गए फैज फजल ने भी अर्धशतक जड़ा और मेहमान टीम को जीत दिलाई, जबकि यजुवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया। 

भारत में हुए टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली जिम्बाब्वे की टीम भले ही एकदिवसीय श्रृंखला हार गई हो, लेकिन टी-20 श्रृंखला में अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए बेहतर रूप से तैयारी कर मैदान में उतरेगी। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में खेले गए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला हार गई थी, जिसके कारण यह श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रही। उस वक्त भारतीय दल में शामिल केदार जाधव और मनीष पांडे इस बार भी टीम में शामिल हैं और पिछले परिणामों से भलिभांति परिचित हैं। 

एकदिवसीय श्रृंखला में जीत हासिल करने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान टी-20 श्रृंखला के लिए जयंत यादव, जयदेव उनादकत और मंदीप सिंह को मौका दे सकते हैं, जो पिछले मुकाबलों में बेंच पर बैठे हुए थे। 

टी-20 श्रृंखला के लिए राहुल, पांडे और अंबाती रायडू को एक बार फिर मौका मिल सकता है, लेकिन करुण नायर और फैज में से किसी एक को ही विकल्प के रूप नें चुना जा सकता है। 

नायर ने पहले दो एकदिवसीय मुकाबलों में भारतीय टीम में शामिल रहे थे, लेकिन पहले में असफल होने के बाद दूसरे मुकाबले में उन्होंने 39 रन बनाए थे। हालांकि, फैज ने अपनी अर्धशतकीय पारी से सभी को प्रभावित किया। 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नायर नियमित रूप से खेलते दिखे हैं, लेकिन फैज 2011 के बाद से लीग में खेलते नजर नहीं आए। 

टी-20 श्रंखला में जिम्बाब्वे की टीम पिछले परिणाम से सबक लेते हुए पूरी तैयारी के साथ जीत के लक्ष्य से उतरेगी। हालांकि, एकदिवसीय श्रृंखला में चोटिल होने के कारण बाहर चल रहे सीन विलियम्स और क्रेग इर्विन के अनुपस्थिति टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। 

जिम्बाब्वे ने 2015 में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय श्रंखला में शामिल रहे ब्रायन चारी और तिनोतेंडा मुतोम्बोद्जी को शनिवार से शुरू हो रही श्रृंखला के लिए एक बार फिर दल में शामिल किया है। 

टी-20 (संभावित टीमें) : 

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल, ऋषि धवन, फैज फजल, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, मंदीप सिंह, करुण नायर, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, बरिंदर सरन, जयदेव उनादकत और जयंत यादव। 

जिम्बाब्वे : ग्रीम केमर (कप्तान), सिकंदर रजा बट, ब्रियान चारी, टेंडाई चाटारा, चामुनओरवा चिबाबा, एल्टन चिगम्बुरा, नेविले माडजिवा, टिमयसेन मारुमा, हेम्लिटन मासाकाड्जा, वेलिंगटन मासाकाड्जा, पीटर जोसेफ मूर, तपिवा मुफुद्जा, तिनोतेंडा मुतोम्बोद्जी, रिचमोंड मुतुम्बामी, तौरइ मुजराबानी, वुसिमुजी सिबांडा, डोनाल्ड टिरिपानो और मैक्लम वालेर।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement