इस समय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है लेकिन स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। फिलहाल हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है और शायद वो आपको भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट दोबारा खेलते हुए ना दिखें। इस समय हार्दिक क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वो टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं।
दरअसल, इस बार हार्दिक के लाइमलाइट में आने की वजह बेहद दिलचस्प है। खबरों की मानें तो हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक दोबारा से शादी करने जा रहे हैं। हार्दिक ने कोरोना काल खत्म होने के बाद नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी लेकिन अब वो अपनी पत्नी के साथ दोबारा यानि दूसरी बार पूरे रस्मो रिवाज के साथ शादी करने जा रहे हैं।
ताजा खबरों के मुताबिक, हार्दिक वैलेंटाइन्स डे यानि 14 फरवरी के दिन राजस्थान के उदयपुर में अपनी पत्नी नताशा के साथ शादी करेंगे। उनकी इस ग्रैंड वेडिंग में भारत के कई स्टार क्रिकेटर नहीं आ पाएंगे क्योंकि फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। हार्दिक और नताशा की शादी की रस्मों की शुरुआत 13 फरवरी यानि आज से शुरू होंगी और ये दोनों राजस्थान पहुंच भी चुके हैं।
Hardik Pandya and Natasa Stankovic to Marry Again on Valentine's Day pic.twitter.com/WJw51gjwDf
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 12, 2023