IND vs BAN 2nd Test: कपिल देव-रविचंद्रन अश्विन के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब रविंद्र जडेजा, सिर्फ 1 विकेट लेना होगा
India vs Bangladesh 2ndTest: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास शुक्रवार (27 सितंबर) से बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट में खास रिकॉर्ड बनाने का...
India vs Bangladesh 2ndTest: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास शुक्रवार (27 सितंबर) से बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा था। पहली पारी में बल्लेबाजी में उन्होंने 124 गेंदों में 86 रन की पारी खेली और दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट हासिल किए।
टेस्ट में 300 विकेट
Trending
जडेजा 1 विकेट हासिल करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बनेंगे। अभी तक अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा और जहीर खान ने ही भारत के लिए यह कारनामा किया है। जडेजा ने अभी तक 73 टेस्ट मैच की 138 पारियों में 299 विकेट हासिल किए हैं।
कपिल-अश्विन की लिस्ट मे हो सकते हैं शामिल
इसके अलावा जडेजा तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे, जिन्होंने टेस्ट में 300 विकेट औऱ 3000 रन लेने का कारनामा किया हो। जडेजा अभी तक टेस्ट में 3122 रन बना चुके हैं। अभी तक भारत के लिए सिर्फ कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन ने ही यह मुकाम हासिल किया है। कपिल ने 131 टेस्ट में 434 विकेट लिए हैं और 5348 रन बनाए हैं। वहीं अश्विन ने अभी तक 522 विकेट हासिल किए हैं और 3422 रन बना चुके हैं।
जैक कैलिस को पछाड़ने का मौका
जडेजा अगर 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जैक कैलिस को पछाड़कर 28वें नंबर पर आ जाएंगे। जेडजा ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 344 मैच की 398 पारियों में 573 विकेट लिए हैं, वहीं कैलिस के नाम 519 मैच की 574 पारियों में 577 विकेट दर्ज हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।