India vs Bangladesh 2ndTest: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास शुक्रवार (27 सितंबर) से बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा था। पहली पारी में बल्लेबाजी में उन्होंने 124 गेंदों में 86 रन की पारी खेली और दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट हासिल किए।
टेस्ट में 300 विकेट
जडेजा 1 विकेट हासिल करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बनेंगे। अभी तक अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा और जहीर खान ने ही भारत के लिए यह कारनामा किया है। जडेजा ने अभी तक 73 टेस्ट मैच की 138 पारियों में 299 विकेट हासिल किए हैं।