India vs New Zealand T20I Series: भारतीय टीम को एक औऱ झटका लगा है, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज से भी बाहर हो गए हैं जो वनडे सीरीज के तुरंत बाद होगी। वॉशिंगटन साइड स्ट्रेन के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे से बाहर हुए थे लेकिन अब वही चोट उन्हें टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से भी बाहर कर रही है, जो टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की आख़िरी तैयारी के लिए है।
वड़ोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान वॉशिंगटन सुंदर को दर्द की शिकायत हुई थी, फिर स्कैन के बाद उन्हें कुछ हफ्तों के आराम की सलाह दी गई। खबरों के अनुसार मेडिकल टीम ने सुंदर को दो हफ्ते के आराम की सलाह दी है। वह रिकवरी की शुरुआत के लिए अगले हफ्ते BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रवाना होंगे।
माना जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर के T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने के कारण टीम मैनेजमेंट न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें जोखिम में नहीं डालना चाहता था। शुरुआत में उम्मीद थी कि वह सीरीज के बाद के मैचों में खेल सकते हैं, लेकिन अब वह इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बाद के चरणों में उनके टीम से जुड़ने की संभावना बनी हुई है।
ब्रेकिंग
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) January 14, 2026
वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज से भी बाहर....