Cricket Image for IPL में किसी टीम ने नहीं खरीदा, अब इंग्लैंड में इस टीम के लिए खेलेंगे भारतीय क्रिक (Image Source: Twitter)
भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) काउंटी चैंपियनशिप में वारविकशायर (Warwickshire) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। खबरों के अनुसार विहारी इंग्लैंड के पहुंच चुके हैं और वह इस सीजन वारविकशायर के लिए कम से कम तीन काउंटी मुकाबले खेलेंगे।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, " "हां, विहारी इस सीजन इंग्लिश काउंटी टीम वारविकशायर के लिए खलेंगे। वह कुछ मैच खेलेंगे। वह पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं।”
हालांकि विहारी को लेकर वारविकशायर ने लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।