भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। गिल जो गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टी-20 इंटरनेशनल टीम के उप कप्तान थे, उनका नाम टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम में नहीं है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज़ से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए गिल ने टीम में शामिल न किए जाने के बारे में बात की और कहा कि उन्होंने सिलेक्टर्स के फैसले को मान लिया है और उन्हें भरोसा है कि उनकी किस्मत में जो लिखा है, वह उन्हें ज़रूर मिलेगा।
गिल ने कहा, “ सबसे पहले, मेरा मानना है कि मेरी ज़िंदगी में, मैं वहीं हूं जहां मुझे होना चाहिए। मेरी किस्मत में जो भी लिखा है, वो मुझे मिलेगा। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं अपनी टीम के लिए मुकाबले जीतना चाहता हूं, लेकिन इसके बावजूद, मैं सिलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करता हूं। मैं टी-20 टीम को बहुत शुभकामनांए देता हूं, मुझे उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप जीतेंगे।”