India vs England 1st Test: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal vs England) के पास 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ हेंडिग्ले में खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
जायसवाल ने अभी तक खेले गए 19 टेस्ट मैच की 36 पारियों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में जायसवाल 202 रन बनाने में कामयाब होते हैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 40-40 पारियों में यह कारनामा किया था।
इसके अलावा अगर 4 छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छ्क्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हरभजन सिंह को पछाड़कर नौंवे नंबर पर आ जाएंगे। जायसवाल ने अभी तक 39 छ्क्के जड़े हैं, वहीं हरभजन के नाम 42 छक्के दर्ज है।