Advertisement

Yashasvi Jaiswal के पास भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने का मौका, द्रविड़ और सहवाग का रिकॉर्ड खतरे में

India vs England 1st Test: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal vs England) के पास 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ हेंडिग्ले में खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में खास...

Advertisement
Yashasvi Jaiswal के पास भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने का मौका, द्रविड़ और सहवाग का रिकॉर्
Yashasvi Jaiswal के पास भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने का मौका, द्रविड़ और सहवाग का रिकॉर् (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 15, 2025 • 07:31 PM

India vs England 1st Test: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal vs England) के पास 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ हेंडिग्ले में खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 15, 2025 • 07:31 PM

जायसवाल ने अभी तक खेले गए 19 टेस्ट मैच की 36 पारियों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में जायसवाल 202 रन बनाने में कामयाब होते हैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 40-40 पारियों में यह कारनामा किया था। 

इसके अलावा अगर 4 छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छ्क्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हरभजन सिंह को पछाड़कर नौंवे नंबर पर आ जाएंगे। जायसवाल ने अभी तक 39 छ्क्के जड़े हैं, वहीं हरभजन के नाम 42 छक्के दर्ज है।

जायसवाल की इंग्लैंड की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज होगी, हालांकि इंग्लिश टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की 9 पारियों में 89 की औसत से 712 रन बनाए हैं। जिसमें दो दोहरे शतक और तीन अर्धशतक शामिल है, इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन रहा।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Advertisement
Advertisement