भारत के लिए सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने के बाद इन-फॉर्म शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, वो इस नंबर पर कुछ खास नहीं क पाए और सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने लेकिन सिर्फ एक पारी में फ्लॉप होने से उनके टैलेंट पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। वेस्टइंडीज सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बाहर किए जाने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि किसी नए खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन शुभमन गिल ने ये जिम्मेदारी लेकर कई लोगों को हैरान कर दिया।
अगर गिल पहले टेस्ट में नंबर 3 पर ना खेलते, तो पुजारा का बल्लेबाजी स्थान यशस्वी जयसवाल या रुतुराज गायकवाड़ को दिया जाता। हालांकि, प्रमुख बल्लेबाज गिल ने अपनी नई बल्लेबाजी भूमिका निभाई लेकिन वो 11 गेंदों में 6 रन ही बना पाए। जबकि सलामी बल्लेबाज जयसवाल ने अपने पहले ही शतक के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर भारत की भारी जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने सुपरस्टार गिल को अपना समर्थन दिया है और कहा है कि वो खुद तीन नंबर पर खेलने का प्रपोजल लेकर आए थे।
विक्रम राठौड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा, "तीन सलामी बल्लेबाजों को खेलना था, इसलिए एक को नंबर 3 पर जाना था और ये प्रस्ताव शुभमन की ओर से आया था क्योंकि उनका तर्क ये था कि उन्होंने अपना सारा क्रिकेट पंजाब और भारत ए के लिए नंबर 3 या 4 पर खेला था और ये लंबे प्रारूप में उनका असली स्लॉट है।''