हिटमैन Rohit Sharma इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे ODI में रच सकते हैं इतिहास,तेंदुलकर,द्रविड़ और गेल का रि (Image Source: AFP)
India vs England 2nd ODI: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविवार (9 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे मैच में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। नागपुर में खेले गए पहले वनडे में रोहित का बल्ला नहीं चला था और 2 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।
वनडे में 11000 रन
रोहित अगर इस मैच में 132 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में 11000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे औऱ दुनिया के दसवें क्रिकेटर बन जाएंगे। रोहित ने 266 वनडे मैच की 258 पारियों में 10868 रन बनाए हैं। वहीं भारत के लिए अभी तक इस आंकड़े तक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली ही पहुंचे हैं।