Advertisement
Advertisement
Advertisement

‘बीफ खाने वाला और अंडा प्रेमी जानवरों के लिए चिंतित है', रोहित शर्मा हुए बुरी तरह से ट्रोल

Rohit Sharma ने होली के खास मौके पर फैंस से जानवरों को रंग ना लगाने की अपील की। रोहित शर्मा की इस अपील के बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें टोर्ल करते हुए Beef Eater तक कह दिया है।

Advertisement
Cricket Image for Indian Captain Rohit Sharma Trolled For Holi Message
Cricket Image for Indian Captain Rohit Sharma Trolled For Holi Message (Rohit Sharma trolled)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 20, 2022 • 05:23 PM

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने होली के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर फैंस को बधाई दी। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ रोहित शर्मा ने उसके कैप्शन में लिखा, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं हैप्पी होली। जब आप सभी मज़े कर रहे हों तो प्लीज हमारे प्यारे दोस्तों को ध्यान में रखें और सुनिश्चित करें कि उन पर कोई रंग ना लगाएं।' रोहित शर्मा ने बात तो सही कही थी लेकिन कुछ यूजर्स रोहित के इस ज्ञान के लिए उन्हें ट्रोल करने लगे।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 20, 2022 • 05:23 PM

एक यूजर ने रोहित शर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'तथाकथित बीफ ईटर और शौकीन अंडा प्रेमी रोहित शर्मा अब होली के अवसर पर जानवरों के बारे में चिंतित हैं।'दूसरे यूजर ने लिखा, 'रोहित शर्मा होली पर कुत्तों के लिए परेशान हैं। मैं उसकी इस चिंता को समझ लेता लेकिन रोहित शर्मा बीफ खाने वाला है। मुझे समझ में नहीं आता कि इन लोगों के पास कुत्तों और बिल्लियों के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है लेकिन वे दो बार बिना सोचे-समझे किसी और जानवर को खा जाएंगे।'

Trending

एक अन्य यूजर ने रोहित शर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'और आप रोहित शर्मा कम खाएं और स्वस्थ रहें, खाना भी बचाएं क्योंकि इस दुनिया में 811 मिलियन लोग भूखे हैं।' बता दें कि साल 2021 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ पर नियमों को तोड़ने का आरोप लगा था। 

होटल में बीफ ऑर्डर करने और खाने के लिए भी भी लोगों ने इन खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया था। मेलबर्न के रेस्तरां में भारतीय क्रिकेट टीम का एक फैन मौजूद था जिसने इच्छा से इन खिलाड़ियों के खाने का बिल भरा था और बिल की तस्वीर शेयर की थी जिसके ऑर्डर में अन्य खानों के साथ बीफ का भी जिक्र था।

यह भी पढ़ें: टैक्सी ड्राइवर ने CPR देकर बचाई मरते हुए बंदर की जान, हरभजन सिंह ने शेयर किया VIDEO

Advertisement

Advertisement