विराट कोहली ने पहले छोड़ा कैच, फिर नैनो सेंकड में किया रनआउट; कुछ इस तरह आउट हुए मैथ्यू वेड
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले कुछ मैचों की तरह इस मैच में भी
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले कुछ मैचों की तरह इस मैच में भी टीम इंडिया की लचर फील्डिंग देखने को मिल रही है। हैरानी वाली बात यह है कि भारत की तरफ से कमजोर फील्डिंग का प्रदर्शन खुद कप्तान विराट कोहली भी कर रहे हैं।
8वें ओवर के दौरान वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे। सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान मैथ्यू वेड को अपने जाल में फंसा लिया और उन्हें लगभग चकमा दे ही दिया था लेकिन शॉट मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे कप्तान विराट कोहली ने हाथ में आए साधारण से कैच को टपका दिया।
Trending
विराट कोहली से कैच तो छूट गया लेकिन उनकी मुस्तैदी के चलते मैथ्यू वेड को अपना विकेट गंवाना पड़ा। हुआ यूं कि शॉट मारते ही वेड स्मिथ की कॉल पर रन लेने के लिए दौड़ पड़े थे। वेड को लगा कि शायद वह कैच आउट हो जाएं लेकिन जैसे ही विराट से कैच छूटा उन्होंने बिना देरी के गेंद विकेटकीपर की ओर फेंकी और इस तरह वेड की पारी का अंत हो गया।
Uh-oh#AUSvINDpic.twitter.com/axltbEVLjm
— ICC (@ICC) December 6, 2020
मैथ्यू वेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए थे। बता दें कि वेड इस मैच में फिंच की अनुपस्थिति में कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। मैथ्यू वेड आज के मैच में ओपनिंग करने आए थे और पहली ही गेंद से उन्होंने शॉट खेलकर भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया था।