India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले कुछ मैचों की तरह इस मैच में भी टीम इंडिया की लचर फील्डिंग देखने को मिल रही है। हैरानी वाली बात यह है कि भारत की तरफ से कमजोर फील्डिंग का प्रदर्शन खुद कप्तान विराट कोहली भी कर रहे हैं।
8वें ओवर के दौरान वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे। सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान मैथ्यू वेड को अपने जाल में फंसा लिया और उन्हें लगभग चकमा दे ही दिया था लेकिन शॉट मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे कप्तान विराट कोहली ने हाथ में आए साधारण से कैच को टपका दिया।
विराट कोहली से कैच तो छूट गया लेकिन उनकी मुस्तैदी के चलते मैथ्यू वेड को अपना विकेट गंवाना पड़ा। हुआ यूं कि शॉट मारते ही वेड स्मिथ की कॉल पर रन लेने के लिए दौड़ पड़े थे। वेड को लगा कि शायद वह कैच आउट हो जाएं लेकिन जैसे ही विराट से कैच छूटा उन्होंने बिना देरी के गेंद विकेटकीपर की ओर फेंकी और इस तरह वेड की पारी का अंत हो गया।
Uh-oh#AUSvINDpic.twitter.com/axltbEVLjm
— ICC (@ICC) December 6, 2020