इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी कहासुनी देखने को मिली। इस टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बल्लेबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह पर छींटाकशी करते हुए दिखे। जिसके बाद बुमराह और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी देखने को भी मिली।
हालांकि, पांचवां दिन भारतीय टीम के नाम रहा और टीम के तेज़ गेंदबाज़ों ने 60 ओवरों के अंदर ही इंग्लिश टीम को समेट कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर चार विकेट लिए लेकिन अपनी गेंदबाज़ी से ज्यादा वो अपने सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में हैं।
अब तक इंग्लिश दौरे पर सिराज विकेट लेने के बाद शटअप सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई दिए हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि भारतीय कप्तान विराट कोहली भी दूसरी पारी के दौरान सिराज का सेलिब्रेशन कॉपी करते हुए दिखे थे। ये सब तब हुआ था जब सिराज ने सैम कर्रन को उनकी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।