'विराट कोहली जल्द ही लेंगे टी20 क्रिकेट से संन्यास', पाकिस्तान से आया बड़ा बयान
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई और इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान विराट कोहली और खिलाड़ियों की काफी आलोचना भी की जा रही है। ये विराट कोहली का टी-20 कप्तान के
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई और इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान विराट कोहली और खिलाड़ियों की काफी आलोचना भी की जा रही है। ये विराट कोहली का टी-20 कप्तान के रूप में आखिरी वर्ल्ड कप था लेकिन इस बार भी उनके हाथ आईसीसी की ट्रॉफी नहीं लगी।
विराट के टी-20 फॉर्मैट की कप्तानी छोड़ने के पीछे क्या कारण था, इसको लेकर कई बयान सामने आ रहे हैं। कई विशेषज्ञों का मानना है कि विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी फॉर्म में सुधार करने के लिए ये फैसला किया है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद वो टी-20 फॉर्मैट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं।
Trending
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद ने विराट कोहली को लेकर बेतुका बयान देते हुए कहा, 'जब एक सफल कप्तान कहता है कि वो कप्तानी छोड़ना चाहता है तो इसका मतलब है कि ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है। मुझे अभी भारतीय ड्रेसिंग रूम में दो ग्रुप दिखाई दे रहे हैं…मुंबई और दिल्ली के ग्रुप।”
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "मुझे लगता है कि कोहली जल्द ही अपने देश के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से संन्यास ले लेंगे, हालांकि वो इंडियन प्रीमियर लीग में बने रहेंगे। मुझे लगता है कि उनका इस प्रारूप से दिल भर गया है।"