Advertisement
Advertisement
Advertisement

होटल के कमरों में बंद हैं भारतीय खिलाड़ी

कोलकाता, 17 मार्च| वर्ल्ड टी-20 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलने के बाद टीम के अधिकतर खिलाड़ी गुरुवार को होटल के कमरों में ही रहे। टीम के तीन खिलाड़ियों ने ही ईडन गार्डन्स स्टेडियम में एक घंटे

Advertisement
होटल के कमरों में बंद हैं भारतीय खिलाड़ी
होटल के कमरों में बंद हैं भारतीय खिलाड़ी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 17, 2016 • 07:52 PM

कोलकाता, 17 मार्च| वर्ल्ड टी-20 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलने के बाद टीम के अधिकतर खिलाड़ी गुरुवार को होटल के कमरों में ही रहे। टीम के तीन खिलाड़ियों ने ही ईडन गार्डन्स स्टेडियम में एक घंटे तक अभ्यास किया। बाकी खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं निकले। सुरेश रैना, पवन नेगी और अजिंक्य रहाणे ने ही मैदान पर पसीना बहाया। भारत को यहां 19 मार्च को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है।

रैना और रहाणे ने बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ मैदान पर समय बिताया और अपनी बल्लेबाजी के संबंध में बातचीत की। टीम के सूत्रों ने एजेंसी को बताया, "टीम न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद काफी निराश है। इस तरह की हार के बाद कोई भी टीम खुश नहीं हो सकती।"

सूत्रों ने कहा, " रैना, नेगी और रहाणे को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों ने आराम किया।" सूत्रों ने बताया, "अभ्यास के अलावा टीम की कल कोई योजना नहीं है। टीम अभ्यास कर सीधे होटल के लिए रवाना होगी।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 17, 2016 • 07:52 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement