Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, सिर्फ दो पेसर्स के साथ उतर सकता है भारतीय खेमा

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, चलिए इस आर्टिकल में बताते हैं।

Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, सिर्फ दो पेसर्स के सा
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, सिर्फ दो पेसर्स के सा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 09, 2024 • 01:36 PM

India vs Bangladesh First Test Probable XI: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई है जबकि कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 09, 2024 • 01:36 PM

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय प्रबंधन ने दलीप ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर जोर दिया है। आकाशदीप और यश दयाल को भी इस पहले मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है लेकिन प्लेइंग इलेवन में किसे खेलने का मौका मिलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा।

Trending

आकाशदीप और यश दयाल के अलावा, केएल राहुल, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों ने भी दलीप ट्रॉफी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम में जगह बनाई। आइए टीम आपको बताते हैं कि पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी नजर आ सकती है।

भारतीय टीम के ओपनर्स को लेकर तस्वीर साफ है। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे जबकि शुभमन गिल और विराट कोहली नंबर 3 और 4 पर खेलेंगे। अब क्योंकि केएल राहुल टीम में हैं तो उन्हें सरफराज खान से पहले मौका मिलना तय है ऐसे में वो नंबर पांच पर और विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल से पहले ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का स्पिनर्स के रूप में खेलना तय है क्योंकि चेन्नई की विकेट स्पिनर्स को काफी मददगार होती है ऐसे में यहां भारतीय टीम इन तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है जबकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह दो स्पेशलिस्ट तेज़ गेंदबाज़ों के रूप में खेल सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्कवॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Advertisement

Advertisement