मुंबई, 21 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को रवाना होगी।
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम यह टीम अपने तीसरे वर्ल्ड कप खिताब के लिए जद्दोजहद करेगी। रवाना होने से एक दिन पहले विराट ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित किया।
इसी संवाददाता सम्मेलन में टीम के कोच रवि शास्त्री ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चोटिल हुए केदार जाधव पूरी तरह से फिट हो गए हैं और टीम के साथ इंग्लैंड जा रहे हैं। लिहाजा भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
इस संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा कि यह वर्ल्ड कप उनके तथा टीम के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण है क्योंकि इस साल वर्ल्ड कप में खेलने वाली सभी टीमें काफी संतुलित हैं और ऐसे में भारत को जीत हासिल करने के लिए अपना शत-प्रतिशत देना होगा।