Advertisement

WATCH: टीम इंडिया साउथेम्प्टन में क्वारंटीन हुई, BCCI ने शेयर की हवाई सफर की मजेदार वीडियो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारतीय क्रिकेट टीम एजेस बाउल पहुंचने के बाद क्वारंटाइन चरण में प्रवेश कर चुकी है। रिद्धिमान साहा, रोहित...

IANS News
By IANS News June 04, 2021 • 13:37 PM
Cricket Image for  WATCH: टीम इंडिया साउथेम्प्टन में क्वारंटीन हुई, BCCI ने शेयर की हवाई सफर की मजेद
Cricket Image for WATCH: टीम इंडिया साउथेम्प्टन में क्वारंटीन हुई, BCCI ने शेयर की हवाई सफर की मजेद (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारतीय क्रिकेट टीम एजेस बाउल पहुंचने के बाद क्वारंटाइन चरण में प्रवेश कर चुकी है। रिद्धिमान साहा, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने मैदान में ही स्थित अपने करमों में पहुंचने के साथ ही गुरुवार को एजेस बाउल से अपनी तस्वीरें पहले ही ट्वीट कर दी थीं। बीसीसीआई के पुष्टि इसके एक दिन बाद आई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत से टीम की यात्रा के एक छोटे वीडियो के साथ ट्वीट किया," टीम इंडिया के इंग्लैंड पहुंचने पर रोमांच चरम पर है।"
वीडियो में खिलाड़ियों को इंग्लैंड की लंबी यात्रा पर फिल्में देखने के अलावा सोते हुए दिखाया गया है।

Trending


वीडियो में बीसीसीआई ने कहा, "द एजेस बाउल में आइसोलेशन होता है। खिलाड़ी अपने बेस पर पहुंच गए हैं।"

बीसीसीआई ने कोविड -19 महामारी के मद्देनजर पुरुष और महिला दोनों टीमों को इंग्लैंड ले जाने के लिए एक चार्टर उड़ान की व्यवस्था की थी।
टीमें अब द एजेस बाउल होटल में हिल्टन में क्वारंटीन से गुजर रही हैं।

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय पुरुष टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल 18-22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 4 अगस्त से उसे इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

महिला टीम साउथेम्प्टन में क्वारंटाइन चरण के बाद ब्रिस्टल में 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलेगी।
 


Cricket Scorecard

Advertisement