Uttarakhand Cricket Association: क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है इंडियन क्रिकेटर के साथ मारपीट और 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन पर आरोप है कि उसने भारत के युवा बल्लेबाज से लाखों रुपये की मांग करने के साथ ही उसके साथ मारपीट की है। इस खबर के सामने आने के बाद उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन एक बड़े विवाद में फंसता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने उत्तराखंड संघ के 7 पदाधिकारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।
21 साल के युवा खिलाड़ी आर्य सेठी के पिता ने मामला दर्ज करवाया है। आर्य सेठी के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को खेलने से रोका गया। पदाधिकारियों ने बेटे के खेलने के लिए उनसे 10 लाख रुपये की डिमांड की थी। इसके बाद पैसे ना देने पर उनके बेटे के साथ गाली-गलौज और मारपीट तक की गई।
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि अब इस मामले को भारतीय क्रिकेट बोर्ड तक ले जाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसोसिएशन के सचिव माहिम वर्मा समेत 7 लोगों के खिलाफ घूसखोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप में मामला भी दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू हो चुकी है।
