VIDEO : ईशान किशन अस्पताल में भर्ती, मैच में लगी थी हेल्मेट पर बॉल
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में धर्मशाला में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक 74 रन और रवींद्र जडेजा (45) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने सीरीज में...
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में धर्मशाला में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक 74 रन और रवींद्र जडेजा (45) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
अय्यर को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार से नवाजा गया। हालांकि, टीम इंडिया के लिए बुरी खबर ये रही कि ईशान किशन को लाहिरू कुमारा की बाउंसर लगी थी जिसके बाद अब उन्हें कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशन को कुमारा की 147 KMPH की तेज़ गेंद हेल्मेट पर लगी थी जिसके बाद वो ज़मीन पर ही बैठ गए थे।
Trending
समाचार फर्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, किशन के अलावा एक श्रीलंकाई क्रिकेटर को भी फील्डिंग के दौरान हाथ में चोट लग गई थी और अब ये दोनों खिलाड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशन का सीटी स्कैन किया गया लेकिन उनके स्कैन में कोई गंभीर चोट सामने नहीं आई जो कि टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
वहीं, अगर इस सीरीज की बात करें तो बेशक श्रीलंका की टीम सीरीज 2-0 से हार चुकी है लेकिन आखिरी मैच जीतकर वो अपना सम्मान जरूर बचाना चाहेंगे और शेड्यूल के मुताबिक दूसरे और तीसरे टी-20 मैच में कोई भी गैप नहीं दिया गया है। इसका मतलब ये है कि 26 फरवरी को दूसरा टी-20 खेलने के बाद अब दोनों टीमें 27 फरवरी को फिर से धर्मशाला के मैदान पर ही भिड़ती हुई दिखेंगी।