विराट के बाद कुलदीप यादव भी पहुंचे वृंदावन, बांके बिहारी मंदिर से शेयर किया वीडियो
विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव भी वृंदावन पहुंचे और उन्होंने बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करके अपना वीडियो भी शेयर किया।
विराट कोहली को पिछले काफी समय से कई धार्मिक स्थानों पर जाते हुए देखा गया है और अब उनके बाद कई और क्रिकेटर्स को भी इस रास्ते पर चलते दिख रहे हैं। कुछ समय पहले विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे थे और अब उनके बाद कुलदीप यादव भी वृंदावन पहुंचे जहां उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन करके एक वीडियो शेयर किया।
अगले महीने भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। 12 जुलाई से शुरू होने वाले इस वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी भी भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है और कुलदीप यादव को उम्मीद है कि उन्हें इस दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा।
Trending
ऐसे में कुलदीप वेस्टइंडीज दौरे से पहले बांके बिहारी के दर्शन करके आशीर्वाद लेने पहुंचे। कुलदीप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्हें बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा कुलदीप ने इंस्टा स्टोरी के जरिए भी ये वीडियो शेयर किए हैं। कुलदीप को वृंदावन में देखकर फैंस काफी रिएक्शंस दे रहे हैं और ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Kuldeep Yadav Visited Banke Bihari Mandir at Vrindavan pic.twitter.com/Dig190RRIX
— (@Suvhu0854) June 22, 2023
आपको बता दें कि कुलदीप यादव पिछले काफी समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में अगर वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें मौका दिया जाता है तो वो कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। अगर कुलदीप यादव के इंटरनेशनल करियर पर गौर करें तो उन्होंने भारत के लिए 8 टेस्ट खेले हैं जिसमें 14 पारियों में उन्होंने 34 विकेट झटके हैं। जबकि उन्होंने भारत के लिए 81 मैचों में 134 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में भी 28 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46 विकेट झटके हैं।